Header Ads

Bharat sarkar ki yojana - भारत सरकार की योजना


PM- किसान सम्मान निधि योजना
शुरूआत – 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
उद्देश्य – देश के सभी किसानों को 6000 रूपये प्रत्यक्ष आय सहायता।
यह सहायता दो-दो हजार रूपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
शुभारंभ – 12 सितम्बर, 2019 को राँची (झारखंड) में
लाभ – 60 वर्ष की आयु होने पर न्यूनत्तम रूपया 3000 प्रति माह पेंशन
योजना के पात्र – 18 से 40 वर्ष के किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
शुभारंभ – 15 फरवरी, 2019 को
योजना के पात्र – 18-40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी मासिक आय 15000 रूपया या उससे कम है।
लाभ – 60 वर्ष की आयु होने पर 3000 रूपये की मासिक पेंशन

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – सौभाग्‍य
शुभारंभ – 25 सितम्बर, 2017 को विद्युत मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – देश में सभी घरों का विद्युतीकरण सुनिश्चित करना

प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना – आयुष्‍मान भारत
शुभारंभ –  23 सितम्बर, 2018 को झारखंड की राजधानी राँची से
उद्देश्य – गरीब परिवारों के लिए 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराना ।

दीक्षा पोर्टल
शुभारंभ – 5 सितम्बर, 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
यह पोर्टल शिक्षक को ट्रेनिंग देने और सशक्त बनाने में सहायक है।

वरिष्‍ठ पेंशन बीमा योजना
शुभारंभ – 1 जनवरी, 2017 को भारतीय जीवन निगम (LIC) द्वारा
उद्देश्य – 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीकृत ब्याज दर 10 वर्षों के लिए 8% होगी।

दीन दयाल उपाध्याय ‘स्पर्श (SPARSH)’ योजना
शुभारंभ – 3 नवम्बर, 2017 को
SPARSH – Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby
यह 6ठी से 9वीं क्लास के स्कूली बच्चों की डाक टिकट संग्रह में रूची बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई एक छात्रवृत्ति योजना है।
लाभ – अधिकत्तम 40 छात्रों को कुल 6000 रु. प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
शुभारंभ – 21 जुलाई, 2017
उद्देश्य – 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों हेतु 8 प्रतिशत की गारंटीशुदा रिटर्न

नमामि गंगे योजना
शुभारंभ – 10 जुलाई, 2014 को जल संसाधन मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – गंगा नदी के संरक्षण एवं शुद्धि हेतु

प्रधानमंत्री जन-धन योजना
शुभारंभ – 28 अगस्त, 2014 को वित्त मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – सभी परिवारों में कम से कम एक बैंक खाता
26 फरवरी, 2020 तक 18 करोड़ खाते खोले जा चुके है
लाभ – 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा 30,000 रुपये का जीवन बीमा

मेक इन इंडिया
शुभारंभ – 25 सितम्बर, 2014 को
उद्देश्य – देश में मेन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा

सांसद आदर्श ग्राम योजना
शुभारंभ – 11 अक्टूबर, 2014 को जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर
उद्देश्य – प्रत्येक सांसद द्वारा वर्ष 2019 तक तीन गाँव तथा वर्ष 2024 तक कुल 8 गाँवों को गोद लेकर विकसित करना है।

मिशन इंद्रधनुष अभियान
शुभारंभ – 25 दिसम्बर, 2014 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – 2020 – तक संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना
इस योजना के अंतर्गत 7 बीमारियों (डिफ्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियो, टीवी, खसरा और हेपेटाइटिस ‘बी’) के लिए टीकाकरण होगा।

पहल योजना
शुभारंभ – 1 जनवरी, 2015 को
उद्देश्य – एलपीजी (LGP) सिलेंडर के सब्सिडी के पैसों को सीधे उपभेक्ताओं के बैंक खातों में भेजना
यह DBTL (Direct Benefit Transfer for LPG) स्कीम भी कहलाता है।

हृदय योजना
शुभारंभ – 21 जनवरी, 2015 को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा –
HRIDAY – Heritage City Development and Augmentation Yojana
उद्देश्य देश के चयनित 12 शहरों की सांस्कृतिक धरोहर को फिर से जीवित करना

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
शुभारंभ – 22 जनवरी, 2015 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और लिंगानुपात को बढ़ाना

उड़ान (UDAN) योजना
शुभारंभ – 27 अप्रैल, 2017 को
पूरा नाम – उड़े देश का आम नागरिक
उद्देश्य – देश के आम नागरिकों को सस्ती हवाई यात्रा कराना

प्रधानमंत्री ‘मुद्रा‘ योजना
शुभारंभ – 8 अप्रैल, 2015 को
MUDRA – Micro Units Development & Refinance Agency
उद्देश्य – सूक्ष्म उद्यमों के क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना एवं ऋण ( प्रकार शिशु, किशोर तथा तहण) उपलब्ध कराना
शिशु के तहत 50 हजार, किशोर के तहत 5 लाख तथा तरुण के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन देने का प्रावधान है।

उजाला योजना
शुभारंभ – 1 मई, 2015 को
UJALA – Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All
उद्देश्य – बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्चों का कम मूल्य पर वितरण करना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
शुभारंभ – 9 मई, 2015 को कोलकाता से किया था।
इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक 12 रुपये प्रति वर्ष का प्रीमियम भर कर 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना
शुभारंभ – 9 मई, 2015 को
इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक 330 रुपये प्रतिवर्ष का प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकता है।

अटल पेंशन योजना
शुभारंभ – 9 मई, 2015 को वित्त मंत्रालय द्वारा
इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा बैंक में जामा किये गए रुपये के आधार पर 1 हजार से 5 हजार तक का पेंशन प्राप्त कर सकता है।

अमृत योजना
शुभारंभ –25 जून, 2015 को
AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation
इस योजना के अंतर्गत 100 स्मार्ट सिटी बनाने 500 शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल है।

स्‍मार्ट सिटी योजना
शुभारंभ – 25 जून, 2015 को
उद्देश्य – 100 शहरों का चयन कर विकास करना (सिंगापुर के सहयोग से)

प्रधानमंत्री आवास योजना
शुभारंभ – 25 जून, 2015 को
उद्देश्य – 2022 तक 2 करोड़ नये घरों का निर्माण करना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
शुभारंभ – 1 जुलाई, 2015 को की गई थी।
उद्देश्य – किसानों को कृषि हेतु पानी उपलब्ध कराना

स्किल इंडिया मिशन
शुभारंभ – 15 जुलाई, 2015 को
उद्देश्य – 2022 तक देश के युवाओं का कौशल विकास करना

दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना
शुभारंभ – 25 जुलाई, 2015 को की गई थी।
उद्देश्य – सभी गाँवों का विद्युतीकरण करना, वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार एवं उचित मॉनिटरिंग करना

सागरमाला प्रोजेक्‍ट
शुभारंभ – 31 जुलाई, 2015 को
उद्देश्य – बंदरगाहों का विकास तथा उन्हें सड़क / रेल परिवहन से जोड़ना

उदय योजना
शुभारंभ – 5 नवम्बर, 2015 को कोयला एवं ऊर्जा मंत्रालय द्वारा
UDAY – Ujwal Discom Assurance Yojana
उद्देश्य – बिजली वितरण करने वाली कंपनियों (डिस्कॉम) का वित्तीय सुधार एवं घाटों से उबारना ।
इस योजना से जुड़ने वाला पहला राज्य झारखंड है।

श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
शुभारंभ – 22 फरवरी, 2016
उद्देश्य – गाँवों का कलस्टर आधारित विकास

सेतु भारतम् योजना
शुभारंभ – 4 मार्च, 2016 को केन्द्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग रहित बनाने के लिए ओवर/अंडर ब्रिजों का निर्माण

स्‍टैण्‍ड अप इंडिया
शुभारंभ – 5 अप्रैल, 2016 को वित्त मंत्रालय द्वारा
उद्देश्य – अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उद्यमियों को नई कंपनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना
शुभारंभ – 1 मई, 2016 को
उद्देश्य – BPL परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा BPL परिवारों को प्रति कनेक्शन 1600 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.